जब सैनिटाइज करने खुद सड़कों पर उतरे विधायक चिरंजीव राव, मजदूरों को बांटे खाने के पैकेट और मास्क

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 05:04 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव सोमवार को सैनिटाइजेशन के लिए खुद सड़कों में उतरे। उन्होंने मॉडल टाउन से लेकर अंबेडकर चौक तक खुद सैनिटाइज किया। इस दौरान चिरंजीव ने कहा कि अभी कोरोना के आंकड़े घटने लगे थे, लेकिन सरकार ने घटते आंकड़ों को देखते हुए बाजारों में दुकानें खोलने की छूट दे दी जो अभी नहीं देनी चाहिए थी। 

PunjabKesari, haryana

चिरंजीव ने कहा कि सरकार को वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ानी चाहिए थी और पहले स्कूली छात्रों को वैक्सीन लगाने के बाद परीक्षाएं करने की घोषणा की जानी थी, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। सरकार ने बगैर वैक्सीनेशन किए ही देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को जोखिम में डालते हुए परीक्षा की घोषणा की है वह सही नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static