विधानसभा में विधायक हरविंदर कल्याण ने की बजट की सराहना, विपक्ष की घोषणाओं पर बोला हमला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 06:40 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): विधानसभा में बजट पर चर्चा में बजट को सराहते हुए विधायक हरविंदर कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट में सरकार के अंत्योदय के संकल्प से लेकर विकसित हरियाणा की राह पर मज़बूती से आगे बढ़ने की झलक मिलती है। विधायक कल्याण ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज सत्ता में वापसी करने के लिए कांग्रेस के नेता छह हज़ार पेंशन, मुफ़्त बिजली, सस्ता सिलेंडर आदि की जो घोषणाएं कर रहे हैं उससे उनकी बौखलाहट झलकती है। उन्हें पहले अपने दस वर्ष के कार्यकाल को याद करना चाहिए जिसमें उन्होंने पेंशन केवल पाँच सो रुपये बढ़ाई थी तथा बिजली कंपनियों पर तीस हज़ार करोड़ रुपए का घाटा था तथा गाँवों में बिजली के हालत बहुत ख़राब थे।

विधायक ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को सदन में अपने वक्तव्य के माध्यम से प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि किस योजना से ऐसी अनाप-शनाप घोषणाएँ पूरी होनी संभव हैं। विधायक कल्याण ने किसानों के लिए 1739 करोड़ की ब्याज व जुर्माना राशि की घोषणा तथा नहरी पानी पर लगने वाले अबियाने को ख़त्म करने की घोषणा का स्वागत किया तथा अंत्योदय से जुड़ी योजनाओं के लिए बारह हज़ार करोड़ की राशि मंज़ूर करने पर मुख्यमंत्री की गरीब कल्याण के प्रति वचन बद्धता की प्रशंसा की।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static