गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे विधायक कुंडू ने किसान नेता राकेश टिकैत से की मुलाकात
punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 12:00 AM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): महम विधायक बलराज कुंडू आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात कर कहा कि बड़े भाई आप आगे बढ़ो हम सब आपके साथ हैं। आप किसानों के सिरमौर हो और आपको बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी की भूमिका को निभाना है। हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश का किसान आज आपकी तरफ देख रहा है। सरकार साजिशें रचकर किसान आंदोलन को तोड़ नहीं सकती। आज किसान आंदोलन पहले से भी दोगुना मजबूत है।
इस मौके पर राकेश टिकैत ने कहा कि बलराज कुंडू एक सच्चा किसान का बेटा एवं गरीब, किसान-मजदूर का सेवक है जो पहले दिन से ही हरियाणा विधानसभा में किसानों की लड़ाई लड़ता आ रहा है। ये हरियाणा का एकमात्र ऐसा क्रांतिकारी विधायक है जो विधायक बनने के बाद से ही किसानों के मुद्दों को लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार से लगातार टक्कर ले रहा है।
टिकैत ने बलराज कुंडू द्वारा किसान आंदोलन में लगातार सक्रिय योगदान देने एवं शहीद किसानों के परिवारों की 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने सहित टिकरी बॉर्डर पर कुंडू द्वारा चलाई जा रही "किसान रसोई" जैसे किसान हितैषी उनके कार्यों की भी खूब सराहना की।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

बाइडेन की मंजूरी के बाद एक्शन, अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया चीन का जासूसी गुब्बारा

गुब्बारा मार गिराए जाने पर तिलमिलाया चीन, अमेरिका को दी चेतावनी...गहरा सकता है तनाव

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह