पटौदी विधायक ने सीईओ जीएमडीए की अध्यक्षता में की बैठक

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 07:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): पटौदी विधायक ने सुधीर राजपाल आईएएस की अध्यक्षता में जीएमडीए की बैठक ली। जिसमे मुख्य तौर पर पानी का मामला व बसों के रूट पास जारी करने की चर्चा हुई। पीने के पानी की समस्या पर बताया गया कि गांव नखडौला, सिकंदरपुर, बढ़ा, नवादा, नहारपुर, कासन, खोह, मानेसर, नैनवाल, सह्ररावन, कुकडौला, फाजलवास, बारगुज्जर और नौरंगपुर इत्यादि इन सभी गांवो में जीएमडीए के द्वारा 8 से 10 महीनो में पानी की पूर्ति कर दी जाएगी और नगर निगम मानेसर जीएमडीए की पानी की पाईप लाईन से जल्द ही नगर निगम क्षेत्र के सभी गांवो में पानी पहुंचा देगा।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

काफी लम्बे समय से पटौदी विधानसभा के लोगो की शिकायत थी की पटौदी में चलने वाली जीएमडीए की बसों को किसी कारण से विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था उस पर अमल करते हुए पटौदी विधायक ने जीएमडीए को पटौदी फर्रूखनगर मंडी की बस चलाने का आग्रह किया। जरावता ने मानेसर का बाईपास जोकि 60 मीटर चौड़ा है इसको भी जल्द से जल्द पुरा करने के आदेश दिए। बैठक में जरावता ने सेक्टरो में जीएमडीए के 60 व 84 मीटर के सभी रोड़ो के साथ लगते नालो की सफाई के निर्देश दिए। बैठक में विधायक के साथ सीईओ जीएमडीए सुधीर राजपाल आईएएस, संयुक्त आयुक्त अल्का चौधरी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, नगर निगम मानेसर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static