निर्दलीय विधायक गोलन ने किया प्रस्ताव का विरोध, बोले- कांग्रेस अपने हित के लिए लाई प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 01:21 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने आज सदन में कांग्रेस द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव किसानों के हित में नहीं, बल्कि कांग्रेस अपने हित के लिए लेकर आई है, जिस कारण हम इसका विरोध करते है।

उन्होंने कहा कि कल किसानों ने मेरे कार्यालय का घेराव किया और मुझे सरकार के खिलाफ वोट करने को कहा गया। गोल्न ने हुड्डा को घेरते हुए कहा कि  उन्होंने दस साल तक स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू क्यों नहीं की, जब उनका राज था। सरकार पर 200 करोड़ का घोटाला का आरोप लगा है, पर ये घोटाला एक दिन में नहीं हो सकता। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static