मोबाइल चैट ने खोले महिला के सुसाइड के राज, 24 दिन बाद खुला हुए खुलासे ने सबको किया हैरान

punjabkesari.in Wednesday, Feb 28, 2024 - 09:13 AM (IST)

जींद : शहर की एक कॉलोनी निवासी महिला द्वारा बीती 3 फरवरी को घर में ही पंखे पर चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड के मामले में करीब 24 दिन बाद मृतका के मोबाइल फोन में दर्ज हुई व्हाट्स एप चैट से अहम खुलासे सामने आए हैं। जिनसे पता चलता है कि महिला को उसका प्रेमी तथा कई अन्य काफी समय से परेशान कर रहे थे और महिला से काफी पैसे भी ऐंठे गए थे। खुलासे के बाद अब पुलिस मृतका के पति की शिकायत पर 1 चिकित्सक, 2 महिलाओं सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गहनता से छानबीन तेज कर दी है।

पटियाला चौक चौकी पुलिस को एक कॉलोनी निवासी सुनील ने बताया कि 3 फरवरी शाम को करीब 6 बजे उसे मकान मालकिन सुमन का फोन आया कि जल्द घर आ जाओ। घर पर गया तो उसकी पत्नी खाट पर मृत पड़ी थी। मकान मालकिन ने बताया कि प्रीति ने फंदा लगा दिया था और उसने एक अन्य युवक की मदद से शव को फंदे से उतारा है। वह पत्नी को अस्पताल लेकर गया तो वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसने सदमे की वजह से पुलिस को बयान दिया था कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी। इसलिए पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई की थी।

मृतका के पति ने बताया कि अब उसने अपनी पत्नी प्रीति का मोबाइल देखा तो उसके व्हाट्सएप में भिवानी रोड निवासी सुनील के साथ उसकी चैटिंग दर्ज हैं जिससे पता चलता है कि सुनील के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। हादसे वाले दिन भी आरोपी सुनील ने उसकी पत्नी के साथ व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल की हुई है। वह 3 फरवरी को उसके घर भी आया था तथा उसने ही मकान मालकिन के साथ मिलकर उसकी पत्नी को फंदे से उतारा था। सुनील ने उसकी पत्नी के फोन में कई बैंकिंग एप्लिकेशन डाऊनलोड करवाई हुई हैं जो उसी के नाम से हैं। पत्नी के बैंक खाते की स्टेटमेंट चैक करने पर पता चला है कि उसके खाते से 6 लाख रुपए भी निकलवाए हैं। शहर थाना जींद पुलिस ने सुनील की शिकायत पर आरोपी सुनील, उसकी 2 महिला दोस्त सुनीता, अनीशा, 3 दोस्तों चिंटू, राहुल, रिंकू, मकान मालकिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने और रुपए ऐंठने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं एक चिकित्सक पर भी आरोप है कि उसने आरोपी सुनील व प्रीति को बच्चा गिराने वाली प्रतिबंधित दवाइयां दी हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static