लघु सचिवालय को बम से उड़ाने का आया ईमेल

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 09:43 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो):  लघु सचिवालय पर आज दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक धमकी भरा ईमेल डीसी कार्यालय को मिला। इस ईमेल में लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और इसकी सूचना दमकल विभाग सहित पुलिस को दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड को बुलाने के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया। करीब एक घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जब कुछ नहीं मिला तो टीमें वापस लौट गई। 

 

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram/ पर टच करें।

 

दरअसल, आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ईमेल प्राप्त हुई थी जिसमें एक गुड़गांव और दूसरा साउथ इंडिया में त्रिची के डीसी कार्यालय में बम फटने की सूचना मिली थी। इस ईमेल में बताया गया था कि 3 बजकर 20 मिनट पर बम फटेगा। इस सूचना के बाद पुलिस को सूचना देते हुए मॉनिटरिंग कर दी गई। दोपहर दो बजे से डीसी कार्यालय को खाली कराया जाने लगा। इसके साथ बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया। सिविल डिफेंस को मौके पर बुलाया गया। दमकल की गाड़ी सहित पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इसके साथ ही यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अधिकारियों की मानें तो लघु सचिवालय की सभी मंजिलों पर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवायड ने जांच की। जांच के दौरान कुछ नहीं मिलने के बाद 3 बजकर 20 मिनट पर क्लीन चिट मिल गई जिसके बाद यहां आम जनता और अधिकारियों को लघु सचिवालय में प्रवेश की अनुमति दी गई। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static