भिवानी के मोहित ने गूगल में बनाई जगह, सड़क दुर्घटनाएं रोकने को बनाया रोड पल्स सॉफ्टवेयर
2/13/2021 8:23:28 AM

भिवानी : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बी.टैक. द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी भिवानी निवासी मोहित (20) ने गूगल में नौकरी हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मोहित ने कार एक्सीडैंट को लेकर रोड पल्स नामक एक सॉफ्टवेयर बनाया है, जिसमें यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता है तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी। इसके अतिरिक्त यदि चालक सीट बैल्ट नहीं लगाता है तो भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी।
यू-टर्न और दाएं-बाएं जाने के लिए चालक इंडीकेटर का उपयोग नहीं करते, जिससे गाडिय़ां आपस में टकरा जाती हैं व कई लोगों की जानें भी चली जाती हैं। इसको रोकने के लिए मोहित ने अपने सॉफ्टवेयर में एक ऐसा फीचर लगाया है जिससे गाड़ी खुद-व-खुद 50 मीटर डिस्टैंस से पहले इंडीकेटर देना स्टार्ट कर देगी। इसमें गूगल मैप को मशीन लर्निंग के साथ जोड़ा गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से आप अपने आस-पास के अन्य वाहनों का पता लगा सकते हैं तथा चालक स्थिति के अनुसार वाहन की गति को नियंत्रित कर सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related News
करोड़ों की परियाजनाओं का हुआ शुभारंभ, विधानसभा अध्यक्ष GIAN CHAND GUPTA रहे मौजूद(VIDEO)

राकेश टिकैत ने ओपी चौटाला से की मुलाकात, बोले- मुख्यमंत्री खट्टर आर्मी के जनरल हैं क्या?
