महिलाकर्मी से छेड़छाड़ मामला: दोषी पाए जाने पर HCS रीगन कुमार सस्पेंड(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 05:55 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): मख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि एस सी एच अधिकारी रीगन कुमार पर महिला कर्मचारी द्वारा लगाए आरोपो के मामले में की जांच में दोषी पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने रीगन कुमार को भी सस्पेंड कर दिया है। इसकी पुष्टि गुरुवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार राजीव जैन ने की। बता दें कि महिलाकर्मी द्वारा लगाए गए आरोप के बाद शिक्षा निदेशालय की सात सदस्यीय कमेटी ने एचसीएस रीगन कुमार को आरोपी ठहरा दिया था। इसके बाद ही सरकार ने उनपर कार्रवाई की है।
 

कमेटी की चेयरपर्सन अतिरिक्त निदेशक एकेडमिक किरण मई ने यौन उत्पीड़न मामले की जांच रिपोर्ट शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रत्तन सौंप दी थी। सात सदस्यीय कमेटी ने जांच में पाया है कि रीगन कुमार ने बीते 29 मई को पीड़ित युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। कमेटी के सामने पीड़िता, उसके भाई और उत्कर्ष सोसायटी में काम करने वाले 20 से ज्यादा कर्मचारियों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं। सभी ने बयानों में पीड़िता के साथ एचसीएस के जबरदस्ती करने की बात कही है।

क्या था मामला
गौरतलब है कि बीते मई माह की 29 तारीख को एक घटना सामने आई थी, जिसमें पंचकूला सेक्टर दो स्थित उत्कर्ष सोसायटी के कार्यालय में डीईओ के रूप में कार्यरत एक युवती ने एचसीएस अधिकारी पर छेड़छाड़ का पीछा करने का आरोप लगाया था। घटना के दूसरे दिन एसीपी के द्वारा प्राथमिक जांच के बाद आईपीसी की धाराएं 354ए और 354 डी के तहत एडीओ के रूप में कार्यरत आरोपी एचसीएस अधिकारी रीगन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static