भीड़ ने कैमिस्ट शॉप पर अचानक कर दिया हमला, जानें वजह

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 08:03 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-7 में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब भीड़ ने एक कैमिस्ट शॉप पर हमला कर दिया। भीड़ ने कैमिस्ट शॉप पर पत्थर और डंडे मारकर दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान दुकान में तीन लोग मौजूद बताए जा रहे हैं जिनमें से एक को कांच लगने के कारण मामूली चोट आई है जबकि शेष सभी दुकान में बने बेसमेंट में भाग गए।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना मिलते ही न्यू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दुकानदारों की मानें तो कल रात को भी कुछ लोगों ने एक अन्य दुकान पर हमला किया था, जिसकी शिकायत न्यू कॉलोनी थाना पुलिस को दी गई। मामले में एक हैड कांस्टेबल को कार्रवाई के लिए लगाया गया था, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गए और उन्होंने आज दोबारा पत्थराव कर इस वारदात को अंजाम दे डाला।

 

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-7 मार्केट में हिंद मेडिकल स्टोर पर आज दोपहर को करीब दो दर्जन लोगों ने पत्थराव कर दिया। कैमिस्ट शॉप संचालक ने बताया कि कल कुछ लोग पास की ही दुकान के बाहर बैठकर नशा कर रहे थे। जिन्हें एक अन्य दुकान किड्स किंगडम संचालक ने यहां बैठने से मना कर दिया। इस पर वह बिफर गए और देर रात को कुछ साथियों के साथ आए और उनकी दुकान पर हमला कर दिया। दुकान के शटर बंद होने के कारण आरोपी कोई नुकसान तो नहीं कर पाए। इस बात की शिकायत वह न्यू कॉलोनी थाने में ही देकर आए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

आज दोपहर को जब वह अपने भाई व एक अन्य व्यक्ति के साथ दुकान पर मौजूद थे तो अचानक भीड़ ने उनकी दुकान पर हमला कर दिया। सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत हो गई। पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटनाक्रम कैद हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंची है, लेकिन आरोपियों का कुछ सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं, पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static