पहले दुकान से चोरी किए पैसे, लोगों ने किया पीछा तो कोरोना का डर दिखाकर गली में फेंक दिए नोट

punjabkesari.in Saturday, May 02, 2020 - 03:43 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश) : हरियाणा के फतेहाबाद में लाजपत नगर एरिया की एक दुकान से एक चोर ने 250 से 300 रुपये   चोरी कर लिए और कुछ युवकों द्वारा पीछा करने के बाद आरोपी युवक ने ये नोट कोरोना का डर दिखाते हुए गली में फेंक दिए। पूरी घटना का लाइव सीसीटीवी सामने आया है। कोरोना का डर दिखाकर आरोपी युवक भागने में सफल रहा वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गली में फेंके गए सभी नोट मेडिकल टीम के सहयोग से कब्जे में लिया और सभी नोटों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि लाजपत नगर में एक दुकान से एक युवक मौके का फायदा उठाकर महिला को चकमा देकर गले से नकदी उठाकर भाग रहा था। डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक को चोरी करते देख बाइक सवार कुछ युवकों ने उसका पीछा किया और जैसे ही युवकों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने सभी नोट गली में फेंक दिए। इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नोटों को मेडिकल टीम के सहयोग से कब्जे में लिए। डीएसपी ने बताया कि सभी नोटों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। मामले में फिलहाल चोरी के आरोप में केस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static