मनी ट्रांसफर एजेंट ने अपने कार्यालय में फांसी लगाकर की आत्महत्या

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2019 - 06:25 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर के जगाधरी में इलाहाबाद बैंक की मिनी शाखा चलाने वाले मनी ट्रांसफर एजेंट ने अपने कार्यालय में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक चनेटी का रहने वाला संदीप (26) है, जो जगाधरी के श्री नगर कॉलोनी में किराए के मकान में कार्यालय बना रखा था।

जानकारी के मुताबिक, संदीप रोज शाम वह अपने गांव चला जाता था। लेकिन कल देर शाम जब उसका एक रिश्तेदार पैसे लेकर आया, जो कि संदीप द्वारा  मंगवाए गए थे, उसने संदीप को फंदे पर लटका हुआ देखा। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सारी जांच पड़ताल की।

जगाधरी थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल, मामले की  जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static