ATM पर युवक का डैबिट कार्ड बदलकर निकाली रकम, शोर मचाने पर भीड़ ने 2 को दबोचा...अन्य वारदात का हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 08:22 AM (IST)

सोनीपत : कुंडली की शिवपुरी कॉलोनी में ए.टी.एम. पर रुपए निकालने आए युवक का डैबिट कार्ड बदलकर रुपए निकाल लिए गए। युवक को जब डैबिट कार्ड बदलने का पता लगा तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे लोगों ने दिल्ली के रहने वाले आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी से एक अन्य वारदात का खुलासा हुआ है। 15 अक्तूबर को कुंडली थाना में मूलरूप से यूपी के जिला गोंडा के गांव सेमरी कलां निवासी इंद्र ने मुकदमा दर्ज करा रखा है। उनका डैबिट कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकाले गए थे।

जानकारी के मुताबिक गांव सेरसा में रह रहे अमन डोहर ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह कुंडली के शिवपुरी स्थित एटीएम पर रुपये निकालने गए थे। वहां पहले से दो युवक खड़े थे। जब वह रुपये निकाल रहे थे तो दोनों युवकों ने उन्हें बातों में उलझा लिया। उसके बाद युवकों ने उनका डैबिट कार्ड बदल लिया। जिसका पता लगते ही अमन ने शोर मचा दिया। जिससे आसपास के लोग एकत्रित हो गए। जिस पर युवकों को दबोच लिया गया। उनकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी अनिल कुमार व जोनी के रूप में हुई। लोगों ने दोनों आरोपियों से पीड़ित का डैबिट कार्ड वापस दिलवाया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया है।

आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदात का खुलासा हो सकता है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से एक अन्य वारदात का पर्दा उठा है। दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static