दो दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल की दुकान पर किया हमला, वारदात CCTV कैमरे में कैद (VIDEO)
punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 05:29 PM (IST)
यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) : जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें बिलकुल भी पुलिस का खौफ नहीं है। ताजा मामला यमुनानगर के परशुराम चौक का है, जहां 2 दर्जन के करीब नकाबपोश बदमाशों ने मोबाइल की दुकान पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडे, लोहे की रॉड, फर्सा से लेकर ईंट पत्थर तक सब चलाए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी देख ऐसा लग रहा है कि बदमाश दुकानदार को मारने की नीयत से आए थे। सूचना मिलते की पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस अधिकारी की मानें तो जल्द की सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दुकानदार परमिंदर ने बताया की उसकी 1 साल पहले मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने को लेकर बंबोली निवासी सनी के साथ मामूली कहासुनी हुई थी। जिसका फैसला थाना छप्पर में पुलिस की मौजूदगी में हो गया था और यह सारा केस रजामंदी करके निपट गया था। लेकिन अचानक दिन में हमलावरों ने उन्हें फोन करके धमकी दी थी लेकिन हमने उसका कोई जवाब नहीं दिया। यही कारण है कि देर शाम उन्होंने दुकान पर पहुंच कर हमला कर दिया। दुकानदार ने बताया की उसका काफी नुकसान हुआ है। मोबाइल और घड़ियां गायब हैं, करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
वहीं पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो पुलिस क्राइम यूनिट्स, थाना फर्कपुर समेत कई टीमें मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी कब्जे में लिया है और दुकानदार का बयान भी दर्ज किया। पुलिस अधिकारी की मानें तो जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)