शादी समारोह में खुशी-खुशी जा रहा था परिवार, तभी हुआ ऐसा हादसा कि चली गई मां-बेटे की जान
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 10:47 AM (IST)
सोनीपत : हरियाणा में हादसों का कहर लगातार जारी है। देर रात सोनीपत जिले में गोहाना-जींद हाईवे (152A) पर हादसा हो गय़ा। इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बुटाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को BPS खानपुर कलां अस्पताल में भिजवाकर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
जींद के गांव बुढाखेड़ा के रहने वाले पंकज ने बताया कि उसकी मौसी यूपी के मैनपुरी में रहती है और वहां पर उसकी मौसी के लड़के मिथुन की शादी समारोह था। जहां शादी में पूरा परिवार एक साथ गाड़ी में जा रहा था। कार में उसकी माता कमलेश, बहनें नीतू, प्रियंका, पत्नी आरती तथा भांजा परमजीत सवार थे। सुबह करीब 3 बजे गांव गंगाना के पास भांजे को उल्टी आने पर कार को सड़क किनारे खड़ा किया गया। पंकज की बहन प्रियंका उल्टियां करवाने के बाद वापिस कार में बैठ गई थी, लेकिन दोबारा परमजीत की मां नीतू दोबारा अच्छे से उल्टी करवा कर दवाई देने के लिए बेटे को लेकर नीचे उतर गई और ड्राइवर की साइड पीछे बेटे को कुल्ला करवाकर दवाई देने लगी, तो पीछे आ रहे कैंटर ने उन दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक भाग गया। बहन और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ड्राइवर की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)