ममता हुई शर्मसार : मां ने डेढ़ महीने की बेटी की गला दबाकर की हत्या
punjabkesari.in Thursday, Aug 19, 2021 - 08:32 AM (IST)

भिवानी : पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र निवासी एक महिला ने बुधवार सुबह अपनी डेढ़ महीने की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रोहतक पी.जी.आई. में पोस्टमार्टम करवाकर उसे पिता के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
इस बारे में पीपली वाली जोहड़ी क्षेत्र निवासी मोहन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले साल जून में उसकी शादी हनुमान गेट निवासी दूसरी जाति की युवती वैशाली से उन दोनों की मर्जी से हुई थी। उन्होंने बताया कि उसकी एक लड़की जिया (उम्र 45 दिन) थी। बुधवार सुबह 11 बजे उसकी पत्नी वैशाली ने बेटी जिया को दूध पिलाया और उसके बाद गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)