मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार, शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर उतारा था मौत के घाट (VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 12:46 PM (IST)
कैथल (जयपाल) : कैथल जिले में मां की हत्या करने वाले हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। जिस समय यह घटना हुई थी उस समय मृतका घर पर अकेली थी।
बता दें कि आरोपी शराब का सेवन करता था और कल अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था जब उसकी मां ने उसको शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तब आरोपी ने घर में रखा इनवर्टर उठा लिया और बोला कि मैं इनवर्टर को बेचकर शराब पींग लूंगा। उसके बाद उसकी मां ने आरोपी बेटे से इनवर्टर छीन लिया और उसको डांटने लगी, तभी आरोपी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से इनवर्टर लेकर चला गया था।
पुलिस को दी शिकायत में मृतका की बेटी गुरमीत कौर ने बताया था कि उसकी मां कुलदीप कौर करीब दस साल से जगदीशपुरा में रह रही थी। उसका भाई भी उसकी मां के पास ही रहता था। गुरदेव शराब पीने का आदी था। बुधवार देर शाम गुरदेव ने मां से शराब के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन उसकी मां ने मना कर दिया था। पैसे नहीं मिले तो गुरदेव घर से इन्वर्टर उठाकर बेचने के लिए ले जाने लगा। उसकी मां ने उसे ऐसा करने से रोक दिया तो गुरदेव ने गला दबाकर उसकी मां की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद भी आरोपित इन्वर्टर लेकर मौके से फरार हो गया था।
बताया जा रहा है कि आरोपित गुरदेव ने मां कुलदीप कौर के साथ बुधवार को ही नहीं मारपीट की थी। वह हर दूसरे-तीसरे महीने मां से मारपीट करता था। मां ने कई बार बेटे के विरुद्ध थाना में शिकायत भी दी हुई थी। हर बार बेटियों और रिश्तेदारों के कहने पर शिकायत वापस ले लेती थी। 15 दिन पहले भी मां ने बेटे के विरुद्ध मारपीट की शिकायत दी थी। आरोपित गुरदेव ने दो शादियां की थी। पहली शादी की तो आरोपित की नशे की लत से उसका घर नहीं बस पाया। मारपीट करने लगा तो महिला ने आरोपित से तलाक ले लिया था। करीब दस साल पहले गांव से घर बेच कर बेटी के ससुराल जगदीशपुरा में रहने लग गए थे। करीब छह साल पहले मृतका ने शाहबाद निवासी एक महिला से बेटे की दूसरी शादी करवा दी थी। दूसरी शादी से एक पांच साल का बेटा युवी भी है। बहन को नहीं पता था कि एक दिन भाई ही उसकी मां की मौत का कारण बन जाएगा।
वारदात के समय घर में अकेली थी मां
आरोपित ने करीब 15 दिन पहले पत्नी से मारपीट की थी। उससे परेशान होकर पत्नी अपने बेटे को लेकर मायके चली गई थी। बुधवार को मां घर पर अकेली ही थी। आरोपित शराब के नशे में आया और शराब पीने के लिए मां से पैसे मांगने लगा। पैसे देने से मना किया तो गला दबाकर उसकी हत्या करके भाग गया था।
इस तरह मिली घटना की जानकारी
मां की हत्या करने के बाद आरोपित घर से इन्वर्टर उठाकर जा रहा था। गली से जाते समय उसने अपना मुंह ढका हुआ था। एक पड़ोसन इस बात की जानकारी मृतका को देने गई थी कि उसका बेटा कुछ सामान उठाकर जा रहा है। पड़ोसन ने घर जाकर देखा तो चारपाई पर कुलदीप कौर का शव पड़ा था।
मजदूरी करता था आरोपित
आरोपित गुरदेव मजदूरी का काम करता था। मजदूरी से जो पैसे कमाता था वह उसकी शराब पी जाता था। उसकी संगत भी गलत थी। शराब की लत इस प्रकार पड़ी हुई थी कि उसे हर रोज शराब पीने के लिए चाहिए थी। अगर पैसे नहीं होते तो घर का सामान चोरी करके बेच देता था।
6 बहनों का इकलौता भाई है आरोपित
शिकायतकर्ता बहन ने बताया कि वह छह बहनें और आरोपित उनका इकलौता भाई है। कई सालों से वह गलत संगत में पड़ गया था। इसी कारण उसने मां को जगदीशपुरा बुला लिया था। आरोपित शादीशुदा है और उसकी मां के पास ही रहता था। उन्हें नहीं पता था कि एक दिन उसका सगा भाई ही उसकी मां की मौत का कारण बन जाएगा।
थाना शदर प्रभारी रमेश खेदड़ ने बताया कि बुधवार को शाम के समय गांव जगदीशपुरा में एक बुजुर्ग महिला की हत्या करने की सूचना मिली थी जिसके पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका की बेटी की शिकायत पर उसके आरोपी भाई गुरदेव सिंह के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ravi Pradosh vrat 2023: दिसंबर माह के पहले प्रदोष व्रत पर करें ये उपाय, फर्श से अर्श पर पहुंच जाएगा व्यापार

Masik Shivratri: साल की आखिरी मासिक शिवरात्रि पर इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ

दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम में होंगी शामिल

खत्म हुआ 6 महीने का इंतजार, इस तारीख को होंगे कुश्ती संघ के चुनाव