लाल को देखने के लिए तरसी मां की आंखे, 3 दिन से लापता हिमांशु का नहीं लगा सुराग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 11:53 AM (IST)

थानेसर : जिस मां का लाडला भीषण सर्दी में पिछले 3 दिन से घर से लापता हो उस मां पर क्या बीत रही होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जी हां शहर निवासी हिमांशु गाबा पुत्र भूषण गाबा 27 दिसम्बर को शाम अपने घर से अपनी मां से ये बोल कर निकल गया कि वह कुछ ही देर में घर लौट आएगा किन्तु वह आज तक घर लौट कर नहीं आया और परिवार उसकी राह देखता हुआ अब तक दरवाजे पर टकटकी लगाए हुए है कि कब उनका लाडला घर लौट आएगा। उसके लापता होने की सूचना कृष्णा गेट थाना में भी दर्ज की जा चुकी है। जिसे लेकर थाना प्रभारी सुनील वत्स के दिशा निर्देश पर जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल राजेश द्वारा जिलाभर में पूछताछ व छानबीन का कार्य किया गया।

इसके अलावा ज्योतिसर पुलिस द्वारा व गोताखोर प्रगट सिंह द्वारा बचगांव नहर, ज्योतिसर नहर, मिज़ापुर नहर की पटरी व समीपवर्ती जंगल को चैक किया गया किन्तु अभी तक हिमांशु का कोई अता पता नही चल पाया। हिमांशु की मां अपने लाडले के घर पर अभी तक न पहुंच पाने से मानसिक रूप से परेशान हो गई है जबकि हिमांशु के पिता की हालत उनका बड़ा पुत्र देख नहीं पा रहा, जिसके चलते पूरे परिवार की आंखे दिनभर भीगी रहती हैं। इस परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर सगे सम्बन्धी का तांता लगा हुआ है और लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि इस परिवार का लाडला सकुशल घर लौट आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static