पानीपत में मां की ममता फिर हुई शर्मसार, महिला बाथरूम में मिला नवजात बच्चा
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 02:43 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले के सिविल अस्पताल से मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है। दरअसल पानीपत के सिविल अस्पताल के महिला बाथरूम में कोई महिला गई, जहां पर उस महिला को छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद उस महिला ने फ्लोर पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को इसकी सूचना दी।
बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारियों ने उस महिला के कहने पर बाथरूम में जाकर देखा तो बच्चा रो रहा था, तो जांच के दौरान यह पता लगा कि वहां पर कोई नवजात बच्चा फेंक कर चला गया है। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल के स्टाफ को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा और बच्चें को अस्पताल में एडमिट किया। इसके तुरंत बाद पुलिस और जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी गई।
बता दें कि अस्पताल में आसपास के लोगों के द्वारा और गार्ड द्वारा बताया जा रहा है की एक महिला और दो पुरुष भागते हुए नजर भी आए थे। हालांकि उनका चेहरा नहीं दिखा। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। इसके बाद ही मामले का पता चल पाएगा कि आखिर कौन है वह कलयुगी मां जिसने ऐसा घिनौना काम किया है। इस घिनौने काम के पीछे आखिर क्या उसकी मनसा रही। वहीं एसएमओ डॉक्टर श्याम लाल ने बताया कि नवजात को सिविल अस्पताल की चौथी मंजिल पर बनी बच्चों की नर्सरी में एडमिट कर दिया गया है और बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)