पिता-पुत्र पर हमले को लेकर मां की चेतावनी, आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई तो विज के आवास के सामने करेगी आत्मदाह
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 08:08 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर में पिता-पुत्र पर दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने चलते परिजनों राजौंद चौक पर करीब डेढ़ घंटे जाम लगाया। इस दौरान घायल युवक की मां ने एसएचओ को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं तो गृह मंत्री अनिल विजे के कोठी के आगे खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लेगी। इसकी सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंच गए। साथ ही उन्होंने परिजनों को जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।
बता दें कि 2 मई को शहर के राजौंद कस्बे में पिता-पुत्र पर दिनदहाड़े गोलीबारी हुई थी। जिसमें दोनों गंभीर रूप में से घायल हो गए थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया था, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई,जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों और परिजनों ने आज जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मागं की। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और डीएसपी सज्जन सिंह मौके पर पहुंच गए। साथ ही उन्होंने परिजनों को शांत कराया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच चुकी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)