जींद : बिजली निगम की टीम से मारपीट मामले में मां-बेटा गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 12:08 PM (IST)
जींद : जींद जिले की विश्वकर्मा कॉलोनी में बिजली चोरी पड़कने गई बिजली निगम की टीम के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी विक्रांत और उसकी मां सुनीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि बिजली निगम के अधिकारियों को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी सुनीता के घर पर बिजली चोरी हो रही है। इस पर बिजली निगम की टीम जेई राजकुमार के नेतृत्व में विश्वकर्मा कालोनी में सुनीता के घर छापा मारा और बिजली चोरी पकड़ी। टीम के सदस्य बिजली चोरी का वीडियो बना रहे थे। उसी समय सुनीता, उसके बेटे विक्रांत, टोनी और पोरस ने इसका विरोध किया और टीम के साथ हाथापाई भी की। मोबाइल छीन कर उसे तोड़ दिया। वहीं जांच अधिकारी एसआई श्रीकृष्ण ने बताया कि पुलिस ने विश्वकर्मा कॉलोनी के विक्रांत और उसकी मां सुनीता को काबू कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)