गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, दुकानदार की लापरवाही ने छीनी मासूम की जान

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 11:37 AM (IST)

रेवाड़ी (वधवा):शहर के आनंद नगर में एक दुकानदार की लापरवाही ने गरीब परिवार के इकलौते बेटे की जिंदगी छीन ली। गत शाम करंट लगने से उसकी मौत हो गई। 17 वर्षीय किशोर पुनीत 6 बहनों में इकलौता भाई था। वह घर खर्च चलाने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मोहल्ले में ही गोल-गप्पे की रेहड़ी लगाता था। 
PunjabKesari
रोजाना की तरह वह गोल-गप्पे की रेहड़ी लगाकर खड़ा हुआ था। इसी दौरान एक दुकानदार ने अपना बिजली होर्डिंग लगाने के लिए उसे दुकान की छत पर चढ़ा दिया। बरसात का मौसम होने के कारण होर्डिंग में करंट आया हुआ था और पुनीत ने जैसे ही होर्डिंग को हाथ लगाया उसे करंट लग गया और वह छत से नीचे आ गिरा।
PunjabKesari
करंट लगने के बाद दुकानदार ने उसे अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई और वह दुकान बंद कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
PunjabKesari
वहीं सूचना के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static