सांसद अरविंद शर्मा का कांग्रेस पर कटाक्ष ,कहा- कांग्रेस अगली सरकार बनाने के देख रही है सपने
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 08:22 AM (IST)
रोहतक(दीपक): रोहतक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के उस दावे पर कटाक्ष किया है जिसमें कांग्रेस पार्टी हरियाणा में अगली सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है। अरविंद शर्मा का कहना है कि कांग्रेस सपने देख रही है जबकि असलियत यह है कि केंद्र में देश को मोदी की जरूरत है क्योंकि मोदी समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए देश में काम कर रहे हैं वही प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व में भी विकास हो रहा है। उन्होंने अभय चौटाला की यात्रा के बारे में कहा कि प्रदेश में नेताओं की यात्राएं होनी चाहिए जितने लोगों में जागरूकता होगी उतना ही अच्छा होगा ।
डॉ अरविंद शर्मा आज रोहतक के सर्किट हाउस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे । उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह समय-समय पर अपने क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और कोशिश करते हैं कि उन समस्याओं का निदान वहीं पर किया जाए । लोगों की प्रशासन से जुड़ी और भी कुछ व्यक्तिगत समस्याएं होती हैं जो लोग लेकर उनके पास आते हैं जिसके चलते वह तुरंत प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर उन समस्याओं का हल करवाने की कोशिश करते हैं।