मनीष सिसोदिया पर बोले सांसद नायब सैनी, कहा – जनता के पैसों को लूटकर दूसरे राज्यों के चुनाव में खर्च कर किया पाप
punjabkesari.in Monday, Feb 27, 2023 - 04:30 PM (IST)

यमुनानगर (कुलदीप सैनी) : जिले के रादौर में पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने जहां केंद्रीय बजट को किसान, महिलाओं व युवाओं सहित अन्य के लिए फायदेमंद बताया, वहीं आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार किये गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
सांसद सैनी ने आबकारी नीति घोटाले में गिरफ्तार किये गए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सिसोदिया ने बैकडोर से आम जनता के पैसे को लूटकर दूसरे राज्यों में हो रहे चुनाव पर खर्च कर पाप किया। जबकि उस पैसे को आम लोगों की सुविधाओं के लिए खर्च करना था। वहीं उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने दिल्ली में मोहल्ला स्तर तक शराब के ठेके, यहाँ तक की महिलाओं के लिए अलग से शराब के ठेके खोलना उनकी मंशा को दर्शा रहा है कि आप लोगों को नशेड़ी बनाकर उनका जीवन नर्क बनाने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश व संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब जनता कांग्रेस की असलियत जान चुकी है। उन्होंने एक राजस्थानी मुहावरे ओसर चूकी डूमणी, गावै आल पाताल, मतलब अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा है, इसलिए वह व्यर्थ हो हो हल्ला करने में लगी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)