सोनीपत में हुड्डा को ललकारने की तीव्र इच्छा लेकर पहुंचे सैनी के हाथ लगी मायूसी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 04:17 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): हरियाणा लोकसभा चुनावों के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है और आज ही बाकि बचे सारे उम्मीदवार शाम तक अपनी-अपनी सीटों पर नामांकन भरेंगे। वहीं आज सोनीपत में इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को ललकारने के लिए सांसद राजकुमार अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे, लेकिन यहां उनकी किस्मत साथ न दे सकी। नामांकन के दौरान सांसद सैनी के कागजात पूरे नहीं मिले, जिस कारण नामांकन दाखिल नहीं किया जा सका है। वरना, सांसद सैनी ने पूरा मन बना लिया था कि वे हुड्डा को चुनौती देंगे। 

गौरतलब है कि सांसद सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने सोनीपत सीट पर अपना कैंडिडेट राजबाला को पहले से घोषित किया हुआ था। लेकिन कांग्रेस द्वारा सोनीपत सीट पर हुड्डा को टिकट दिए जाने के बाद सैनी ने अपना विचार बदला और नामांकन दाखिल करने पहुंचे। सांसद सैनी कुछ दिन पहले खुले तौर पर कह चुके हैं कि यदि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सोनीपत से चुनाव लड़ते हैं तो वे खुद उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। वहीं आज नामांकन करने पहुंचे राजकुमार सैनी के इस फैसले से उनकी उम्मीदवार राजबाला भी नाराज बताई जा रही हैं। खबर है कि वे अब सैनी का विरोध करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static