फतेहाबाद पहुंची सांसद सुनीता दुग्गल, 12 लाख की लागत से बने शेड का किया उद्घाटन
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 06:17 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल आज मंगलवार को पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंची,जहां उन्होंने लगभग 12 लाख रुपये की लागत से बने शेड का उद्घाटन किया और पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रार्थना सभा शैड का निर्माण स्वामी सदानंद प्रणामी गौसेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया गया है। साथ ही एक शेड का निर्माण सांसद निधि कोटे से किया।
इस मौके पर सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि उन्होंने अपने सांसद कोटे से 50 प्रतिशत से भी अधिक बजट स्कूलों में शेड, शौचालय, लाइब्रेरी, कमरों का निर्माण व रखरखाव समेत विभिन्न विकास कार्यों के लिए किया गया है। ताकि स्कूलों में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने छात्राओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में विशेष रूचि रखे।
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के लिए कई अच्छे कार्य किया जा रहे हैं। जल्द ही बीमा की किश्त भी जारी हो जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग धरने पर बैठे हैं। वह किसान नहीं है बल्कि विपक्ष के लोग हैं। आशा वर्कर की हड़ताल को लेकर भी सुनीता दुग्गल ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात हुई है। जल्द ही इस मसले को भी सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जी-20 सम्मेलन से भारत देश का मान बढा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)