करनाल में MSC की स्टूडेंट ने हॉस्टल में किया सुसाइड, रात को टीचर्स से आई थी पढ़कर
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 03:52 PM (IST)

करनाल : करनाल के NDRI महिला कॉलेज के हॉस्टल में एक छात्रा द्वारा फाँसी लगाकर सुसाइड का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल व पुलिस की टीमें पहुंची मौके पर पहुंची। दोनों टीमों ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की शुरू कर दी है।
करनाल के थाना सिविल लाइन इंचार्ज श्री भगवान ने बताया उन्हें सूचना मिली थी NDRI महिला कॉलेज के हॉस्टल में मास्टर डिग्री कर रही लड़की ने सुसाइड किया। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि कल शाम को ही छात्रा अपने टीचर्स से पढ़कर हॉस्टल आई थी। रात को उसन डीनर भी नहीं खाया, खाने का टिफिन पास में ही रखा हुआ था। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतक युवती यूपी के उन्नाव की रहने वाली थी। उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। फिलहाल कारणों का पता नहीं पाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)