मुलायम सिंह स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे मेदांता

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 12:50 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): शनिवार सुबह यू.पी. के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री रहे समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव शनिवार सुबह 11 बजे स्वास्थ्य जांच के लिए एक बार फिर से मेदांता अस्पताल पहुंचे। जहां तकरीबन पौने 4 घंटे स्वास्थ्य जांच करवाने के बाद वे 3.30 बजे पर पुन: लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बता दें कि इससे पहले 2017 मार्च व अक्तूबर में भी मुलायम सिंह खराब तबीयत के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे। 

इसके बाद फिर से वर्ष 2018 में 27 जनवरी और अब 6 जून को अपने परिवारिक सदस्यों के साथ मेदांता अस्पताल पहुंचे। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह नियमित जांच के लिए अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बताया 75 वर्षीय मुलायम सिंह को पूर्व में सांस लेने व गले की तकलीफ के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 

उस दौरान उन्हें अस्पताल की 15वीं मंजिल के डा. सुशिला कटारिया की देखरेख में भर्ती किया गया था। शनिवार को जांच के लिए पहुंचे मुलायम सिंह तकरीबन पौने 4 घंटे अस्पताल में रहकर 3.30 बजे वे फिर से लखनऊ के लिए निकल पड़े। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static