सोनीपत: अज्ञात कारणों के चलते टूटी मुनक नहर , 200 एकड़ से ज्यादा भूमि हुई जलमग्न

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 02:07 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक):  सोनीपत के गांव बड़वासनी से गुजरकर दिल्ली जाने वाली मुनक नहर में अल सुबह अज्ञात कारणों के चलते दरार आ गई और देखते ही देखते मुनक नहर टूट गई। नए टूटने के चलते गांव बड़वासनी की लगभग 200 एकड़ से ज्यादा भूमि जलमग्न हो गई। खेतों में बने मकानों में दरार भी आ गई हालांकि जैसे ही सोनीपत जिला प्रशासन को नहर टूटने की सूचना मिली तो जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब नहर को दोबारा से ठीक करवाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

 मुनक नहर टूटने की सूचना देते हुए नहरी विभाग के एसडीओ कैलाश सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव बड़वासनी के पास अज्ञात कारणों के चलते दिल्ली पानी सप्लाई करने वाली मुनक नहर टूट गई है जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे। अब नहर को ठीक करवाने का कार्य जारी है वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली जाने वाले पानी को दूसरी नहर में शिफ्ट कर दिया गया है ताकि दिल्ली में कोई भी जल संकट 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static