बहिष्कार के बावजूद पानीपत में वोटिंग शुरु, एक और दो नंबर बूथ को किया संवेदनशील घोषित

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 09:02 AM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): प्रदेश में पांच जिलों में नगर निगम चुनाव को लेकर आज 7:30 बजे से वोटिंग शुरु हो चुकी है, जो लगभग साढ़े 4 बजे तक चलेगी। पानीपत जिले में एक और दो नंबर बूथ को संवेदनशील घोषित किया गया है। जहां पहले नंबर बूथ से मेयर पद के प्रत्याशी विजय जैन जो की भाजपा पार्टी से उम्मीद्वार हैं। वहीं बूथ नंबर दो से कॉंग्रेस प्रत्याशी अवदेश यादव उम्मीद्वार हैं।
PunjabKesari
पानीपत में कांग्रेस प्रत्याशी अवदेश यादव को इसलिए संवेदनशील घोषित किया गया है क्य़ोकि यहां के लोगों ने नगर निगम चुनाव का बहिष्कार किया था और प्रत्याशियों से वोट ना मांगने की भी अपील की थी। वहीं अब देखना होगा कि जिले के कितने प्रतिशत लोग वोटिंग करते हैं। 
PunjabKesari
करनाल(केसी अार्य): मेयर पद चुनाव के लिए वोटिंग करनाल में भी शुरु हो चुकी है, जहां इन चुनावों को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि शांतिप्रिय वोटिंग को करवाया जा सके। इसी के चलते शहर के बूथ नंबर 9 में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसपी सुरेंद्र भोरियां और डीसी आदित्य दहिया भी पहुंचे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static