Murder Case In Sohna: पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम से किया अरेस्ट, रंजिश के चलते की थी हत्या
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 06:09 PM (IST)
सोहना (सतीश कुमार राघव): भोंडसी पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले रिठौज की ढाणी में 13 जनवरी को 22 वर्षीय युवक की लाठी डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 40 की पुलिस टीम ने हत्यारोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी ने बताया कि आरोपी का मृतक के साथ कुछ समय पहले झगड़ा हुआ था जिसमें आरोपी को मृतक ने गंभीर चोटें मारी थी, जिसका मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज किया था। लेकिन कुछ समय बाद दोनों परिवारों के बीच आपसी समझौता भी हो गया था। तभी से हत्यारोपी मृतक से रंजिश रखे हुए था। इसी के चलते 13 जनवरी की रात को अपने एक अन्य साथी के साथ हर्ष की रात के समय लाठी-डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। जिस समय आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया, उस समय मृतक झोपड़ी में सोया हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था।
इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी को अदालत से रिमांड पर लिया गया है। ताकि पुलिस वारदात के दौरान प्रयोग किए गए लाठी डंडों को बरामद कर सके और हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर सके। इस मामले पर ACP अभिलक्ष जोशी ने बताया कि युवक की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। सच्चाई सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)