पत्नी को लेने ससुराल गए युवक की हत्या, पत्नी सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Feb 06, 2022 - 11:32 AM (IST)

पुन्हाना : अपनी पत्नी को लेने ससुराल गए एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। बिछौर थाना पुलिस ने स्वजन की शिकायत पर पत्नी व ससुर सहित ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले के हत्या व आत्महत्या दोनों तरह से जोड़कर जांच करने में जुटी हुई है।
अब्बास पुत्र सुलेमान निवासी बढ़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरा पुत्र मुस्तकीम अपनी पत्नी नाजरा को लेने अपने ससुराल बिक्टी गया हुआ था। 3 फरवरी को पत्नी नाजरा, ससुर सहाबादीन पुत्र चाहत, तोफा, हिफजुल, इरफान, सोहराब व ताहीरा ने मुस्तकीम की हत्या कर उसे हमारे घर छोड़ गए। इस दौरान मुस्तकीम के गले में फांसी के फंदे के निशान बने हुए थे।
वहीं, जांच अधिकारी दीपचंद ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जल्द ही आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)