Murder in Hisar: मार्किट में मजदूर की हत्या, शव खून से लथपथ मिला... DSP मौके पर पहुचे

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2024 - 01:13 PM (IST)

हिसार(विनोद): हिसार सैकटर पद्रह की मार्किट में एक मजदूर  की चोटे मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर डीएसपी सतपाल, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुची और शव कोपोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुचाया।

बताया जा रहा है कि कोथकला निवास जदीश हिसार में मजदूरी का काम करता था। रात को हिसार के सैकटर पद्रह की मार्किट में सो जाता था। रात को जगदीश का अपने अन्य साथी के साथ विवाद हो गया। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने किसी ईट या किसी हथियार से चोटे मारकर उसकी हत्या कर दी।  डीएसपी सतपाल व थाना प्रभारी सिविल लाइन टीम के साथ पहुंची। मौके पर पुलिस एकसपर्ट टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमाटम के लिए अस्पताल में पहुचाया है। पुलिस हत्या के मामले में कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static