करनाल में रिश्ते का कत्ल, कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 10:57 PM (IST)

करनाल: शहर में एक गांव में मंगलौरा गांव में कलयुगी पुत्र ने पिता को गन्ने काटने वाले कटर से मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि करनाल का मंगलौरा गांव में पुलिस को सूचना मिली कि एक परिवार का झगड़ा हो गया। जब उन्होंने वहां पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति खून से लथपथ वहां पड़ा है और उसे करनाल के ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला व्यक्ति का नाम राम मेहर है। जो खेती बाड़ी करता है और उसके घर पर ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कई बार झगड़ा होता रहता था। पहले भी परिवार में कई बार लड़ाई हुई है और उसकी पत्नी पिछले 1 साल से मायके गई हुई थी। वहीं दूसरी जगह पिता और एक बेटा रहता था, लेकिन कुछ दिन पहले पत्नी मायके से वापिस आ गई थी।
वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि दोनों बेटे परेशान थे। क्योंकि घर का सारा सामान या तो अपने परिवार के सदस्य को दिया हुआ था। वहीं बच्चों ने भैंस लाने की बात कही थी। जिसके बाद झगड़ा हो गया और बेटे पिता की हत्या कर दी। पुलिस जांच अधिकारी तरसेम सिह ने जानाकरी देते हुए कहा कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)