पानीपत में युवक की हत्या: शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा, साथियों ने उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:23 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात उस समय हुई जब युवक अपने साथियों के साथ अनाज मंडी के गेट के पास बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान उसकी साथियों के साथ कहासुनी हो गई और उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बापौली के एरिया में अनाज मंडी के गेट नंबर 2 पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान उनमें आपसी कहासुनी हो गई। यह कहासुनी लड़ाई झगड़े में तब्दील हो गई। इस झगड़े में पानीपत के बापौली के गांव अधमी निवासी करीब 25 वर्षीय तसवर के ऊपर हमला कर दिया। उसके साथ शराब पी रहे युवकों ने सिर व पेट पर चाकुओं से वार किए। जिसके कारण तसवर को गंभीर चोटें आई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तसवर को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)