हत्या या आत्महत्या: कॉलेज बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर छात्रा की मौत, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 06:46 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): शहर के डीएवी गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा अचानक  तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। घायल अवस्था में छात्रा को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।  सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर कोई हादसा। इसी के साथ हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

 

छत के गिरने पर लहूलुहान छात्रा को देखकर मचा हड़कंप

 

जानकारी के अनुसार बीकॉम फाइनल ईयर में पढ़ने वाली छात्रा आंचल अचानक कॉलेज की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। छात्रों को लहूलुहान हालत में देखकर कॉलेज परिसर में हडकंप मच गया। इस घटना के बाद सब के मन में एक ही सवाल है कि छात्रा छत से कैसे गिरी। सबके मन में सवाल है कि क्या छात्रा ने खुद छत से कूदकर अपनी जान दी है या फिर यह कोई हादसा था। इन सभी सवालों का जवाब ढूंढने के लिए पुलिस भी जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी बेटी को कॉलेज में चोट लग गई है। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें पता चला कि बेटी की मौत हो गई है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static