महिला हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा,चरित्र पर शक के चलते किया था वार
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 08:51 PM (IST)
रोहतक(दीपक): शहर में बीते दिनों हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दिया। मृतका का पति ही असली हत्यारा निकला। उसने सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी राजवंती को मौत के घाट उतारा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पत्नी के चरित्र पर शक की वजह से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि 13 अप्रैल को शास्त्री नगर के एक खाली प्लाट में 28 वर्षीय महिला का शव खून से लदफद मिला था। उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, लेकिन वह आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही।
वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी,लेकिन कहीं से कोई सुराख उसके हाथ नहीं लग रहा था। कई बार ऐसा होता है कि शातिर आरोपी भी पुलिस को मात दे देते है। वह पुलिस को आंखों के सामने ही रहते है, लेकिन पुलिस उन्हें समझ नहीं पाती है। वहीं कई बार जांच-पड़ताल के बाद ग्रामीणों के द्वारा पता चलने पर पुलिस पति को गिरफ्तार किया। इस दौरान पूछताछ करने आरोपी विजय ने बताया कि उसकी घर सुबह निकली तो वह उसका पीछा करने लगा। साथ ही हत्या करने के लिए अपने पास पहले से ही चाकू छिपाया था। पीछा करते हुए खाली पड़े प्लॉट के बाहर दोनों में जमकर लड़ाई झगड़ा हुई। जिसके बाद विजय गुस्सा होकर खंडहरनुमा कमरे में चला गया। इस बीच पत्नी उसे मनाने पहुंची तो उस पर कई वार करके मौत के घाट उतार दिया। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)