नायब तहसीलदार ने पेट्रोल डालकर दी आत्मदाह करने की चेतावनी, बताई ये बड़ी वजह?

punjabkesari.in Friday, Apr 15, 2022 - 12:35 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): नायब तहसीलदार कपिल लांबा ने अपने एक वीडियो के जरिए सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ाने का काम किया है। दरअसल, कपिल लांबा लंबे समय से कंप्यूटर ऑपरेटर व डीसी रेट पर कार्यरत कर्मचारियों को पक्का करने की मांग कर रहे हैं।

अब उनपर सरकारी शिकंजा कसना शुरू हो चुका है लेकिन उसके बावजूद भी वह मानते हैं कि जब तक कच्चे कर्मचारियों को सरकार पक्का नहीं करेगी तब तक वह उनके अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

अब नायब तहसीलदार कपिल लांबा को रेवाड़ी व जींद का इलेक्शन विभाग में नायब तहसीलदार पद पर नियुक्त है। उन्होंने वीडियो वायरल कर सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए चेतावनी दी है कि आगामी 3 महीनों में यदि सरकार सुनवाई नहीं करती है तो वह जींद के उपायुक्त कार्यालय के बाहर  बोतल में पेट्रोल डालकर अपने ऊपर छिड़क कर आत्मदाह कर लेंगे। उन्होंने कहा है कि जब तक कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाएगा तब तक वह उनके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static