INSO स्थापना दिवस पर पहुंची नैना चौटाला, भाजपा सरकार पर हमला, बोली- लोगों से किया वायदा पूरा करें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 03:01 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (INSO) के 23वें स्थापना दिवस पर महिला सशक्तिकरण विषय पर विशेष कार्यक्रम में  पूर्व विधायक नैना चौटाला पहुंची। इस दौरान नैना चौटाला ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है, उनकी आए दिन इज्जत लूटने के साथ-साथ मर्डर भी आम बात है। उन्होंने इसके लिए भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा लोगों से किया वायदा पूरा करें खासकर लाडली योजना का लाभ हर महिला को मिलना चाहिए

पूर्व विधायक नैना चौटाला ने कहा कि महिला ही महिला की सबसे बड़ी दुश्मन है, यदि महिला बेटे की चाह में कोख में भ्रूण की हत्या न करें तो ऐसा हो ही नहीं सकता। वहीं, उन्होंने कहा कि महिलाएं भले ही अनुपात में पुरुष के बराबर है, लेकिन समाज में बहुत पीछे होने के साथ-साथ असुरक्षित भी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static