Narayana के छात्रों का दबदबा, भारत के लिए 2 स्वर्ण पदक जीते

punjabkesari.in Friday, Aug 22, 2025 - 09:46 PM (IST)

डेस्क : नारायणा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के दो होनहार छात्र, बनिब्रता मजूमदार और अक्षत श्रीवास्तव ने मुंबई में 11 से 21 अगस्त तक आयोजित 18वें इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IOAA-2025) में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया भर से 300 प्रतिभाशाली छात्र शामिल हुए थे। टीम इंडिया ने इस प्रतियोगिता में कुल 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक अपने नाम किए, जिनमें से 2 स्वर्ण नारायणा के छात्रों ने हासिल किए।

यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों की उन्नत सैद्धांतिक समझ, डेटा विश्लेषण और अवलोकन कौशल की परख के लिए जानी जाती है। बनिब्रता, जिन्होंने पहले जेईई मेन 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की थी, ने एक बार फिर अपनी अद्वितीय क्षमता और लगन का परिचय दिया। वहीं अक्षत ने भी अपने प्रदर्शन से भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत किया।

नारायणा की निदेशक डॉ. सिंधुरा नारायणा ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ नारायणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। यह दिखाता है कि सतत प्रयास और संगठित मार्गदर्शन से छात्र वैश्विक मंचों पर चमक सकते हैं। हमारी यह कार्यप्रणाली पहले भी छात्रों को IJSO, IBO और IChO जैसी प्रतियोगिताओं में सफलता दिला चुकी है।”

वहीं निदेशक सुश्री शरानी नारायणा ने कहा, “यह डबल गोल्ड जीत हमारे छात्रों की मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। बनिब्रता और अक्षत ने अपने साथियों के लिए प्रेरणादायक मिसाल कायम की है। नारायणा सदैव छात्रों को सही वातावरण, मार्गदर्शन और अवसर देने के लिए समर्पित है।”

पिछले 46 वर्षों में नारायणा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड्स के साथ-साथ जेईई और नीट जैसी परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की परंपरा कायम रखी है। यह जीत एक और मील का पत्थर है, जो छात्रों को उनके सपनों और अभिभावकों की उम्मीदों को पूरा करने के और करीब ले जाती है।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static