अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक अग्रोहा शक्तिपीठ में सम्पन्न

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 09:15 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक पितृ भूमि अग्रोहा में स्थापित "अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल" में राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी उपस्थित रहें, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल, अति-विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. एस. एस. अग्रवाल, पंचकूला के मेयर व अग्रवाल सम्मेलन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कुलभूषण गोयल बैठक में शामिल रहें साथ ही साथ अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल, विनोद अग्रवाल, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन सत्यभूषण जैन, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री सीबी गोयल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट विजय बंसल, रोशन लाल अग्रवाल देहरादून बैठक के उपस्थित रहें।

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा की कि हरियाणा स्कूल के पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी शीघ्र शामिल की जाएगी उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया और भगवान श्रीअग्रसेन गौ-धाम में अपने स्वेच्छिक कोष से 31 लाख रुपए देने की घोषणा की।

संगठन मंत्री एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता जी के समक्ष अग्रोहा के विकास के लिए अनेंक मांगे रखी जिसमे अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ा जाए, महाभारत काल के इतिहास से प्राचीन अग्रसेन जी के टीले की पुरातत्व विभाग के माध्यम से पुनः खुदाई कराई जाए, साथ ही हरियाणा के सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में अग्रसेन जी की जीवनी शामिल की जाए और महाराजा अग्रसेन जयंती पर प्रदेश सरकार को राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन कर महाराजा अग्रसेन की जयंती मनानी चाहिए। गोपाल शरण गर्ग ने घोषणा करते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती से एक दिन पूर्व देशभर में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।

एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि उन्होंने गत 28 जून 2021 को हरियाणा प्रदेश अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के समक्ष की थी। इसके अलावा उन्होंने अपने प्रयासों से पंजाब के तत्कालीन शिक्षा मंत्री विजेंद्र सिंगला से आग्रह कर पंजाब के स्कूली पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी शामिल करवाई थी।

मंदिर निर्माण समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. एस.एस. अग्रवाल दिल्ली ने कहा कि माँ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जी यह निर्माणाधीन विशाल एवं भव्य 108 ऊँचा मंदिर पूरे भारतवर्ष के लिए सुख, शांति, यश, वैभव, उन्नति का मार्ग खोलेगा, यह स्थान हमारा सिद्धपीठ, हम सभी मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़ दान करें। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यभूषण जैन ने कहा कि अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अभी तक 219 निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाए जा चुके है, यह आगे भी जारी रहेंगे।

संगठन मंत्री एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि शक्ति पीठ श्री अग्रोहा धाम मंदिर के निर्माण में हरियाणा अग्रवाल सम्मेलन प्रदेशाध्यक्ष एवं नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल का विशेष योगदान रहा है।

इस अवसर पर कुलभूषण गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज को सक्रिय राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को अग्रवाल समाज के लोगों को विधानसभा और लोकसभा में विशेष प्रतिनिधित्व देना चाहिए। इसके अलावा कुलभूषण गोयल ने अग्रोहा धाम शक्तिपीठ निर्माण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इस कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय उप-महामंत्री सीबी गोयल, प्रेम मंगल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा विनीता खेतावत, महामंत्री रेखा गोएंका, कमलेश अग्रवाल, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, रथयात्रा संयोजक सुरेश अग्रवाल, पंचकुला से मोतीलाल बिंदल, डॉ बनवारी लाल नाटिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं रथयात्रा संयोजक मनोज गोयल गुडियानिया, श्याम सुंदर जालान, पूर्वी राजस्थान अध्यक्ष गिरीश गर्ग, महामंत्री दामोदर अग्रवाल, हरियाणा प्रदेश महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश प्रवक्ता एवम प्रचार मंत्री विपिन गोयल, कोलकाता महानगर अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष विनोद जैन, सोनीपत से संरक्षक ट्रस्टी अनुज अग्रवाल, पावेल गर्ग, आर.के. अग्रवाल, जालना से नितिन अग्रवाल, दिल्ली दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गर्ग, नारेल से विनोद गुप्ता, सोनीपत जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, यमुनानगर जिला अध्यक्ष आशीष मित्तल, कोटा से संदीप चांदीवाला आदि गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static