नेशनल शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर को कल मिलेगा गन लाइसेंस, डीसी ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 01:09 PM (IST)

रोहतक (प्रवीन धनखड़):जकार्ता में होने वाले यूथ एशियन गेम्स में नेशनल इंडिया राइफल की टीम में चयन होने के बाद महिला शूटर मनु भाकर को हरियाणा में गन लाइसेंस के लिए अब अधिकारियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दरअसल, झज्जर के डीसी आमना तस्नीम ने मनु को गन लाइसेंस देना का निर्देश दिया हैं। डीसी का कहना है कि मनु भाकर के आवेदन फार्म में गलती की वजह से प्रशासन ने उनको लाइसेंस जारी नहीं किया था।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि लाइसेंस लेने का कारण मनु ने आवेदन फार्म में खेल की बजाय सेल्फ डिफेंस बताया था। प्रशासन ने स्वयं नए सिरे से आवेदन करवा कर प्रक्रिया शुरू कर दी है। कल मनु का गन लाइसेंस जारी हो जाएगा। 
PunjabKesari
मनु ने बताया था कि जर्काता में होने वाले यूथ एशियन गेम्स में नेशनल इंडिया राइफल की टीम में उनका नाम चयन हुआ है, जिसके लिए गन लाइसेंस जरूरी है। अगर लाइसेंस नहीं मिला तो वह खेल नहीं पाएंगी। देश के लिए मेडल नहीं ला पाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static