राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल टीम ने दुष्यंत चौटाला से की मुलाकात, कहा - हरियाणा खेल के क्षेत्र में बना सिरमौर
punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 07:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल टीम के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के हित में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। जिसकी बदौलत आज हरियाणा खेल के क्षेत्र में सिरमौर बना हुआ है। इस अवसर पर हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने डिप्टी सीएम से सभी खिलाड़ियों का परिचय करवाया। यह राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल टीम चीन में होने वाले एशियाई गेम्स में शिरकत करने जा रही है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों को एशियाई गेम्स के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवा कर उनके खेलों को तराशने का काम कर रही है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। उन्होंने कहा कि हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अवार्ड पाने वाले खिलाड़ियों को मासिक मानदेय भी दिया जाता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)