राष्ट्रव्यापी हड़ताल में देशभर से करीबन 20 करोड़ मजदूर व कर्मचारी होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 26, 2018 - 02:26 PM (IST)

पलवल(गुरूदत्ता गर्ग): सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले बिजली विभाग के सैंकड़ों कर्मचारियों ने 8 और 9 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने फैसला लिया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को बड़ी हड़ताल करने की चेतावनी दी है। कर्मचारी नेताओं का दावा है कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में देशभर से करीबन बीस करोड़ मजदूर और कर्मचारी भाग लेंगे।

PunjabKesari, Palwal, Strike, Workers, Employees, Nationalist Strike

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। हड़ताली कर्मचारियों ने अपनी मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, ठेकेदारी प्रथा को बंद करने, समान काम समान वेतन सहित पंजाब के समान वेतनमान जैसे कई अहम मुद्दों को शामिल किया है। 

PunjabKesari, Palwal, Strike, Workers, Employees, Nationalist Strike

उनका कहना है कि चार साल पूरा होने पर सरकार ने इन तमाम मांगों को अभी तक लागू नहीं किया है। जिसके कारण कर्मचारियों को काफी नुक्सान हो रहा है। साथ ही उनकी पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने जैसी कई मांगों को लेकर भी भाजपा सरकार से नाराज है।

PunjabKesari, Palwal, Strike, Workers, Employees, Nationalist Strike


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static