Nayab Saini Japan Tour: जापान पहुंचे CM सैनी, पहले सेंसोजी मंदिर का दौरा, फिर 220 करोड़ से ज्यादा का MoU साइन

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 01:33 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तीन दिवसीय जापान दौरे पर हैं। आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जापान यात्रा का पहला दिन शुरू हो गया। इस दौरान सीएम सैनी टोक्यो के सबसे प्राचीन सेंसोजी मंदिर भी पहुंचे। वहीं, जापान पहुंचने पर सीएम सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल जापान सरकार के साथ मिला। उन्होंने जापान के विदेशी मामलों के राज्यमंत्री मियाजी ताकुमा से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2026 में भाग लेने का भी निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 6 से 8 अक्टूबर तक टोक्यो और ओसाका में कई उच्च स्तरीय बैठकों और निवेशक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने टीडीके कॉर्पोरेशन और एटीएल बैटरी से मुलाकात की, जो ईएमसी सोहना में भारत का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी प्लांट स्थापित कर रही है, और हरियाणा में आगे निवेश के अवसरों पर चर्चा की।

PunjabKesari

हरियाणा-जापान औद्योगिक संबंधों को मजबूत करना

इस दौरान रोहतक में 220 करोड़ से ज़्यादा रुपये की एक मेगा परियोजना के लिए वैश्विक सामग्री क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सेरेन कंपनी लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस पहल से 1,700 से ज्यादा रोजगार सृजित होंगे और हरियाणा के विनिर्माण विकास को गति मिलेगी।

PunjabKesari

सीएम का विदेश दौरे का शेड्यूल

  • 6 अक्टूबर: सीएम सुबह टोक्यो पहुंचेंगे और अपनी आधिकारिक गतिविधियों की शुरुआत जापान के विदेश मंत्रालय एवं अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के मंत्रियों से मुलाकात से करेंगे। वे जापान के विदेश राज्य मंत्री मियाजी ताकुमा और उद्योग राज्य मंत्री कोगा यूइचिरो के साथ द्विपक्षीय व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, वे टोक्यो में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जेईटीआरओ, डेंसो, सुमितोमो, निसिन फूड्स, टोप्पन जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

  • 7 अक्टूबर: शिंकानसेन (बुलेट ट्रेन) से ओसाका जाएंगे, जहाँ वे वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भाग लेकर हरियाणा स्टेट जोन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सीएम जापानी मेयरों और उद्योगपतियों के साथ निवेश बैठकें करेंगे तथा निवेश रोडशो में राज्य के औद्योगिक अवसरों को प्रस्तुत करेंगे।

  • 8 अक्टूबर: सैनी सुजुकी और कुबोटा संयंत्र का दौरा करेंगे और ओसाका प्रिफेक्चर के गवर्नर से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा हरियाणा को वैश्विक औद्योगिक साझेदारी और विदेशी निवेश के नए अवसरों से जोड़ने वाला मील का पत्थर साबित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static