Haryana: 'नवनियुक्त पटवारियों की एक साल की होगी ट्रेनिंग', पंचकूला में सीएम सैनी ने की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:11 PM (IST)

डेस्कः पंचकूला में नव-चयनित पटवारियों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम नायब सैनी बताैर चीफ गेस्ट पहुंचे। सीएम सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए 2605 नवनियुक्त पटवारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। 

सीएम नायब सिंह सैनी ने बिना पर्ची-बिना पर्ची मैरिट के आधार पर सिलेक्ट हुए सभी 2605 नवनियुक्त पटवारियों के उज्जवल भविष्य की बधाई दी। साथ में सीएम ने घोषणा की कि पटवारी की ट्रेनिंग को 1 साल कर दिया है। इससे पहले ये ट्रेनिंग डेढ़ साल की थी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण एक साल का होगा और प्रशिक्षण की अवधि ज्वाइंग की डेट से शुरू होगी। 

बता दें इससे पहले पंचकूला में आयोजित गौ सेवा सम्मान समारोह में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भाग लिया। इश दौरान उन्होंने पशुपालन और डेयरी को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को सम्मानित किया। सीएम नायब सिंह सैनी ने आज गौ सेवा सम्मेलन में शामिल होने से पूर्व गौवंश को हरा चारा खिलाया और बछड़ों को दूध पिलाया।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static