SP कालिया की 10 पुलिस ऑफिसरों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2017 - 02:07 PM (IST)

रेवाड़ी (वधवा):गणतंत्र दिवस व जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर लगाई गई ड्यूटियों में घोर लापरवाही बरतने वाले 10 स्पैशल पुलिस ऑफिसर (एस.पी.ओ.) पर एस.पी. संगीता कालिया ने गाज गिराते हुए बर्खास्त कर दिया है। जवानों की संख्या कम होने की वजह से सेवानिवृत्त सेना के जवानों को एक साल के अनुबंध पर विभाग में एस.पी.ओ. नियुक्त किया गया था। गणतंत्र दिवस पर एस.पी.ओ. रविंद्र, प्रदीप, सुरेंद्र व प्रदीप की ड्यूटी वाहनों की चैकिंग के लिए लगाई थी। 
सुरक्षा इंतजामों को चैक करने के लिए एस.पी. कालिया दौरा पर थीं। जब एस.पी. ने चैक किया तो सभी गाडिय़ां चैक करने की बजाय इधर-उधर बैठे हुए थे। इसी प्रकार जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर 28 जनवरी को एस.पी.ओ. प्रदीप, राजीव, भंवर सिंह, पृथ्वी सिंह, टेकचंद व शैलेंद्र की राव अभय सिंह चौक पर गाड़ियों को चैक करने की ड्यूटी लगाई हुई थी। चैकिंग के दौरान सभी ड्यूटियों में घोर लापरवाही बरत रहे थे। लापरवाही बरतने पर एस.पी. ने सभी को बर्खास्त कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static