मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाला पड़ोसी दोषी करार

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:25 AM (IST)

पानीपत: किला थानाक्षेत्र में पड़ोसी के घर खेलने गई तीन वर्षीय मासूम के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को सोमवार को अदालत ने दोषी करार दिया। अतिरिक्त एवं सत्र न्यायाधीश की पॉक्सो फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोषी करार दिया। मंगलवार को सजा सुनाई जाएगी।

गौरतलब है कि बच्ची का मेडिकल नहीं कराया गया था। कोर्ट ने बच्ची और उसकी मां के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया है। आरोपी ने बेटी के साथ बुरी तरह से छेड़छाड़ की। बेटी रोती हुई उसके पास पहुंची और आप बीती बताई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6, 18 पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने उसी दिन आरोपी को गिरफ्तार किया और घटनास्थल की निशानदेही कराने के बाद उसे जेल भेज दिया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static