अप्रूव्ड कॉलोनी न्यू पालम विहार में जल्द होने लगेगी रजिस्ट्रियां

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 03:47 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): अवैध कॉलोनियों को नियमित किए जाने के बाद इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री किए जाने की मांग अब तेज होने लगी है। इसी कड़ी में यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने नगर निगम के जिला राजस्व अधिकारी से मुलाकात कर न्यू पालम विहार में संपत्तियों की रजिस्ट्री शुरू करने का आग्रह किया है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा बजघेड़ा ने कहा कि अप्रूव्ड होने के बाद भी नगर निगम की तरफ से एनडीसी पोर्टल पर इन कॉलोनियों को अनअप्रूव्ड दिखाया जा रहा था। इसको लेकर उन्होंने काफी जद्दोहजद की और इनका टाइटल बदलवाया ताकि यह भी नगर निगम में अप्रूव्ड कॉलोनी की श्रेणी में आ सकें। अब इन कॉलोनियों की रजिस्ट्री कराने को लेकर वह जद्दोजहद में जुट गए हैं। 

 

राकेश राणा  ने बताया कि कई महीनों से फेडरेशन न्यू पालम विहार क्षेत्र में बसी हुई कॉलोनियों की रजिस्ट्रियां खुलवाने के लिए प्रयासरत है। नगर निगम के डीआरओ मनबीर सांगवान से हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि न्यू पालम विहार क्षेत्र की 6700 के करीब प्रॉपर्टी आईडी में से 590 को अप्रूव्ड की लिस्ट में डाल दिया है। लगभग एक महीने में सभी आईडी अप्रूव्ड कर दी जाएगी उसके बाद कोई भी निवासी अपनी रजिस्ट्री करवाने के लिए यूएलबी की वेबसाइट पर डेवलपमेंट चार्ज भरकर एनडीसी पोर्टल से एनओसी निकाल सकता है।  अधिकारी से मिलने के लिए संयोजक राकेश राणा के नेतृत्व में प्रधान ईमान कादयान, सचिव के पी तिवारी व सागर सहित अन्य मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static