समस्याओं के समाधान के लिए निगम कमिश्नर से लगाई गुहार

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2024 - 05:30 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बजघेड़ा सहित न्यू पालम विहार एरिया में जन समस्याओं के समाधान के लिए स्थानीय निवासियों ने नगर निगम कमिश्नर नरहरि सिंह बांगड़ से गुहार लगाई। लोगों ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

साईं कुंज आरडब्ल्यूए के प्रधान राकेश राणा ने बताया कि साईं कुंज में पिछले एक साल से सीवर लाइन डालने का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। द्वारका एक्सप्रेसवे से अंबेडकर भवन तक की रोड की हालत जर्जर पड़ी हुई है। शंकर विहार में पानी की लाइन डल चुकी है, लेकिन इसका कनेक्शन नहीं किया गया है। न्यू पालम विहार फेज-2 में तीन गलियों का कार्य अधूरा पड़ा है। यह रुके हुए कार्य जल्द ही पूरे कराए जाएं। 

 

बजघेड़ा चौक व द्वारका एक्सप्रेसवे पर श्रीराम चौक व पुरी कंपनी चौक पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने की कमिश्नर से गुहार लगाई है। उन्होंने न्यू पालम विहार फेज-2 में बने जोहड़ का सौंदर्यीकरण करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि आचार संहिता खत्म होने के बाद कार्यों को तेजी से कराया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static